श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लि. ने दी एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड की सौगात, उरला औद्योगिक क्षेत्र में 24 घंटे मिलेगी सुविधा

श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लि. ने दी एम्बुलेंस,फायर ब्रिगेड की सौगात, उरला औद्योगिक क्षेत्र में 24 घंटे मिलेगी सुविधा

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र के लोगों को लिए श्री बजरंग पावर एन्ड इस्पात लिमिटेड ने सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस और अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड की सौगात दी है।

रायपुर ग्रामीण विधायक की उपस्थिति में दोनों सेवाओं को जनता के लिए समर्पित किया गया। इसके शुभारंभ के मौके पर रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्य नारायण शर्मा, गोयल ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल, उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग, बिरगांव नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा और श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के सदस्य मौजूद थे।

आयोजन के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज जन सरोकार के कार्यों के लिए जानी जाती है। उसी के तहत गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज की तरफ से क्षेत्र की जनता को एक सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस और अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड समर्पित की गई है। जिससे कंपनियों का आर्थिक नुकसान कम करने के साथ ही दुर्घटना होने पर लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने जानकारी दी कि ये सुविधा उरला क्षेत्र और आसपास के गांव के लिए 24 घंटे चालू रहेगी। इस क्षेत्र में लगभग 600 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां संचालित हैं। जहां कई बार समय पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचने से उद्योगों को बड़ा नुकसान हो रहा था। श्री बजरंग पावर एन्ड इस्पात लिमिटेड ने इस सेवाओं के संचालन के लिए डॉक्टर सहित मेडिकल स्टाफ और फायर मैन की नियुक्ति भी की है।