ग्राम प्रधान की हत्या में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष निलंबित

ग्राम प्रधान की हत्या में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष निलंबित

ग्राम प्रधान की हत्या में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 13, 2020 5:12 am IST

महोबा (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) जिले के अकौना गांव में रविवार को दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की हत्या किया जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप पर पुलिस अधीक्षक ने अजहर थाने के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।

कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) रामप्रवेश राय ने मंगलवार को बताया, ‘अकौना गांव के ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा (46) की रविवार को दिनदहाड़े हत्या हो जाने के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को अजहर थाने के थानाध्यक्ष विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया है।’

उन्होंने बताया, ‘हत्या से 15 दिन पूर्व ग्राम प्रधान राजू को हत्या किए जाने की धमकी दी गयी थी, लेकिन थानाध्यक्ष ने असंज्ञेय मामला (एनसीआर) दर्जकर कार्यवाही नहीं की थी।’

 ⁠

गौरतलब है कि रविवार को अकौना गांव में चकबंदी प्रक्रिया के लिए कलई डलवाते समय चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान की लाठियों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में पूर्व ग्राम प्रधान सुखराज राजपूत सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

भाषा सं. जफर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में