कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे शिवराज सिंह, महाधिवक्ता शशांक शेखर ने दिया इस्तीफा

कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे शिवराज सिंह, महाधिवक्ता शशांक शेखर ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। बीजेपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। यहां दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई। कमलनाथ के इस्तीफा देने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बार मुलाकात हुई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: भारत में अभी तक संक्रमण के 206 मामलों की पुष्टि, 6,700 लोग निगरानी में, 4 की मौत

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और कार्यवाहक सीएम कमलनाथ के बीच यहां करीब 20 मिनट चर्चा हुई, लेकिन मीडिया से शिवराज ने इस विषय में चर्चा नहीं की, वे सिर्फ मीडिया का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और निकल गए।

ये भी पढ़ें: कोरोनावारस की रोकथाम की तैयारियों को लेकर पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ…

वहीं बता दें कि मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता शशांक शेखर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होने कमलनाथ सरकार के इस्तीफे के बाद प्रमुख सचिव को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: आगामी आदेश तक बंद रहेंगे राजधानी की शराब दुकानों के अहाते, जिला कले…