ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम में बोले शिवराज, सूदखोरों के खिलाफ बना रहे कानून, लूटने के लिए दिया गया ऋण नहीं करना पड़ेगा वापस

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम में बोले शिवराज, सूदखोरों के खिलाफ बना रहे कानून, लूटने के लिए दिया गया ऋण नहीं करना पड़ेगा वापस

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि सूदखोरों के लिए हम कानून बना रहे हैं, जिसमे ऐसे प्रावधान किए जाएंगे कि गरीबों को लूटने के लिए दिया गया लोन वापस नहीं करना पड़ेगा। सरकार जो दर निर्धारित करेगी केवल वही मान्य होगी, इसके अलावा बिना लाइसेंस वाले सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: लापता मां-बेटी की कुएं में मिली लाश, मायके वालों ने पति और देवर पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भर भारत आत्मनिर्भर मप्र’ की ओर सरकार के बढ़ते कदम का परिचायक है। इसके तहत 20 हजार हितग्राहियों को 10-10 रुपए का ब्याज मुक्त ऋण का वितरण किया गया। मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने किया। जिसमें मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और रामखेलावन पटेल भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: इस शहर में 386 नए कोरोना मरीज आए सामने, 24 घंटे में 3 मौतों की पुष्…

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/UjEni4L8vm0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>