शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, शराब ठेकों की मियाद बढ़ाने पर होगी चर्चा, इधर ​विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में CM होंगे शामिल

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, शराब ठेकों की मियाद बढ़ाने पर होगी चर्चा, इधर ​विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में CM होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 05:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे मंत्रालय में होगी, कैबिनेट बैठक में 2021-22 के बजट पर भी चर्चा होगी। साथ ही अनुपूरक बजट पर भी चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ‘कैट’ के भारत बंद पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग बोले- इस तरह के आंदोलन की जरूरत नहीं

कैबिनेट की बैठक में आज बजट और विभागों में प्रावधानों को मंजूरी मिल सकती है, साथ ही 41 शराब ठेकों की मियाद बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है, वर्ष 2020-21 के शराब ठेकों की मियाद बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर प्रदेश के इन 12 जिलों में अलर्ट, शिवराज सरकार ने जिल…

इसके अलावा CM शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, सुबह 11 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे, विधानसभा सत्र में CM शिवराज शामिल होंगे, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे और सरकार का पक्ष रखेंगे । इसके अलावा मिंटो हॉल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ करेंगे। मंत्रालय में सिंगल क्लिक के माध्यम से छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति वितरण करेंगे।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 734 नए मामले, पांच और लोगों की मौत

आज विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर CM शिवराज सिंह चौहान वक्तव्य देंगे, सदन में 7 विधानसभा समितियों का निर्वाचन भी होगा, 6 विधेयकों पर भी चर्चा होगी।