तिरुपति बालाजी से अगवा शिवम की 15 दिनों बाद सकुशल वापसी, आंध्रप्रदेश पुलिस ने पिता को सौंपा

तिरुपति बालाजी से अगवा शिवम की 15 दिनों बाद सकुशल वापसी, आंध्रप्रदेश पुलिस ने पिता को सौंपा

  •  
  • Publish Date - March 14, 2021 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

गरियाबंद, छत्तीसगढ़। तिरुपति बालाजी से अपहरण के बाद शिवम की सकुशल वापसी हो गई है। आंध्रप्रदेश पुलिस ने शिवम को उनके पिता को सौंप दिया है। 

पढ़ें- ज्यादा सीरियल देखने से हो सकता है तलाक, किसी और पर आ सकता है पार्टनर दिल

शिवम के माता-पिता और शिवम का डीएनए टेस्ट तिरुपति के एसपी ऑफिस में कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता का भी शिवम की उम्र का ही एक बेटा था। ढाई माह पहले अत्यधिक बुखार के बाद इसकी मौत हो गई थी।

पढ़ें- कार्यसमिति की बैठक के बाद डी पुरंदेश्वरी का बड़ा बय…

ऐसा माना जा रहा है कि संभवत इसी के चलते शिवम को अपने साथ रखने उसने अपहरण किया था जो अब तक पुलिस के चंगुल से बाहर है। तिरुपति पुलिस का कहना है जल्द ही अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पढ़ें- लाइमस्टोन की अवैध खुदाई पर बड़ी कार्रवाई, 2 हाइवा,…

जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू उसके दादा अन्य परिजन गरियाबंद पहुंचकर अपहरणकर्ता के चंगुल से 15 दिन बाद शिवम की सकुशल वापसी पर जिले के एसपी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।