बिजली गिरने से जमीन फटी, ग्रामीणों में दहशत
बिजली गिरने से जमीन फटी, ग्रामीणों में दहशत
शाजापुर। बीती रात जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम आसेर में तेज बारिश और बिजली गिरने से जमीन फट गई। जमीन में करीब डेढ़ से 2 फीट मोटी दरार पढ़ गई है, दरार की लंबाई करीब 500 फिट बताई जा रही है। वहीं अचानक जमीन में पड़ी दरार को लेकर ग्रामीणों में ख़ौफ़ है।
ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस मिलकर करेगी नक्सलियों का सफाया
गांव के कुछ लोग इस घटना को भू-गर्भिय घटना बता रहे हैं। हालांकि इस घटना से कोई हानि नहीं हुई है लेकिन इस घटना से ग्रामीणों में ख़ौफ़ जरूर पैदा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.बता दे कि इन दिनों बारिश और आंधी तूफान के बीच बहुत अधिक जन हानि हो रही है जिसे देखते हुए ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



