शबरी नदी का बढ़ रहा है लगातार जलस्तर, कई वाहन सड़क में पानी भरने से फंसे

शबरी नदी का बढ़ रहा है लगातार जलस्तर, कई वाहन सड़क में पानी भरने से फंसे

  •  
  • Publish Date - August 3, 2019 / 01:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते शबरी नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। सड़कों में अब भी पानी भरा हुआ है। वहीं कई वाहन सड़क में पानी भरने से फंसे हुए हैं। कोन्टा में शबरी नदी खतरे के पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा के निज सचिवों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, ई टेंडरिंग मामले में EOW ने किया 

बताया जा रहा है कि लगातार पिछले 30 घंटे से बारिश हो रही है। घंटों मूसलाधार के बाद नेशनल हाइवे 30 पर जल भराव की स्थिति बन गई है। शबरी नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है, वहीं, गोदावरी नदी का स्तर भी खतरे के करीब बताया जा र​हा है।

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले दो शिक्षक और पंचायत सचिव निलंबित, 

कलेक्टर चंदन कुमार ने हालात को देखते हुए जिला प्रशासन के अफसरों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही डूबान क्षेत्रों का लगातार दौरा करने का निर्देश दिया है। वहीं एसपी शलभ सिन्हा ने भी जिले भर के पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/REpCsrhRJ8I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>