Weather Latest News : प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर.. बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Latest News : प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर.. बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट |

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 11:57 AM IST

जयपुर। Rajasthan Weather Latest News :  इस समय देश के कई राज्यों में कड़ाके ही ठंड का असर देखा जा रहा है। कोहरे ने चारों ओर अपनी चादर बिछाकर रखी है। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। राज्य में बीते चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस संगरिया में दर्ज किया गया।

read more : News Today LIVE Updates 15 January : मोहन कैबिनेट की बैठक शुरू, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी राज्य सरकार की मुहर 

मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई जगह शीत दिवस दर्ज किया गया।

इस दौरान, सबसे कम 3.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान संगरिया में दर्ज किया गया। सीकर में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री, पिलानी में 4.3 डिग्री, चूरू में 5.4 डिग्री, सिरोही में 5.7 डिग्री, फतेहपुर में 6.3 डिग्री, गंगानगर में 6.4 डिग्री, दौसा में 7.5 डिग्री, जैसलमेर में 8.5 डिग्री, फलोदी में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. राजस्थान में इस समय मौसम का क्या हाल है?

राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड चल रही है और कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

2. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान कहां था?

राजस्थान के संगरिया में पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

3. राजस्थान में मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी के लिए क्या पूर्वानुमान जारी किया है?

मौसम विभाग ने 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।

4. राजस्थान में इस समय शीतलहर की स्थिति है?

जी हां, राजस्थान में कई स्थानों पर शीतलहर और कोहरे के कारण कड़ाके की सर्दी है। कुछ इलाकों में शीत दिवस भी दर्ज किया गया है।