उदधव, पवार सहित कई नेताओं ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

उदधव, पवार सहित कई नेताओं ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

उदधव, पवार सहित कई नेताओं ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 28, 2020 10:25 am IST

मुम्बई, 28 सितम्बर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार सहित राज्य के कई नेताओं ने सोमवार को सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर सोमवार को 91 साल की हो गईं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ अपनी मधुर आवाज़ से दुनियाभर में लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई। आपके स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं।’’

 ⁠

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने भी सोशल मीडिया पर गायिका को बधाई दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘आपकी आवाज लोगों का जीवन रोशन करती रहे। भगवान आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु दे।’’

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, मंत्री अनिल देशमुख, एकनाथ शिंदे, नवाब मलिक और नितिन राउत सहित राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने भी गायिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

मंगेशकर ने पांच दशक से भी अधिक समय तक फिल्मों में पार्श्वगायन की दुनिया पर राज किया। उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में गीत गाए हैं।

भाषा निहारिका दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में