मुंबई, (भाषा) वरिष्ठ अभिनेता किशोर नंदलास्कर का मंगलवार को कोविड-19 संबंधी समस्याओं के चलते निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। उन्होंने ”पूर्ण सत्य” और जिस ”’देश में गंगा रहता है” जैसी अनेक मराठी और हिंदी फिल्मों में अभियन किया।
Read More News: ‘गुजराती है…उनके खून में व्यापार है…देश बेचकर ही मानेगा’, इस ट्वीट पर मचा बवाल तो विधायक शकुंतला साहू ने जताया खेद
नंदलास्कर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले सप्ताह ठाणे में वैश्विक कोविड केन्द्र में भर्ती कराया गया था।
Read More News: ऑक्सीजन पर कोहराम…मौत पर संग्राम…पीपुल्स
नंदलास्कर के पौत्र अनीष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”उन्हें पिछले सप्ताह आईसीयू में भर्ती किया गया था। आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कोविड-19 समस्याओं के चलते उनका निधन हो गया।”
Read More News: 18+ को वैक्सीन…केंद्र-छत्तीसगढ़ आमने-सामने…कांग्रेस पूछा- इतने टीके कहां से आएंगे?
नंदलास्कर के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं।
Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की मौत के टूटे सारे रिकॉर्ड, आज 191 मरीजों की मौत, 15625 नए मामले आए सामने