पुलिस को देख ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक और देने लगा मरने की धमकी, काफी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

पुलिस को देख ऊंचे टॉवर पर चढ़ा युवक और देने लगा मरने की धमकी, काफी मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

  •  
  • Publish Date - October 3, 2019 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

इंदौर। गुरुवार को एक अजीब मामला सामने आया। इंदौर में विदिशा से एक युवक को पकड़ने पुलिस आई तो वह बिल्डिंग के टॉवर पर चढ़ गया और मरने की धमकी देने लगा। काफी मशक्कत के बाद अंततः उसे पकड़ लिया गया। युवक का नाम देशराज है। जो इंदौर में लसुडिया थाना क्षेत्र के ओमेक्स सिटी की एक बिल्डिंग में रह रहा था।

ये भी पढ़ें — पंचायत मंत्री ने कहा, मैने छिपा-छिपा कर देखा है वीडियो, हनीट्रैप में एक भी कांग्रेस नेता नही, पूर…

देशराज को पुलिस पकड़ने पहुँची तो वह ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया और मरने की धमकी देने लगा। पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू के प्रयास किये गए। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार उसे नीचे उतारा गया। उसे समझाइश देकर नीचे उतारने में लसूड़िया थाने के जवान धीरेंद्र की भूमिका रही। पुलिस अब उसे लेकर विदिशा जा रही है।

ये भी पढ़ें — कांग्रेस नेता ने ही अपनी सरकार को घेरा, कहा हनीट्रैप में अधिकारियों…

जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय देशराज पिता घासीराम अहीरवाल का विदिशा में रहने वाली करिश्मा से रिश्ता हुआ है। तीन दिन पहले किसी ने करिश्मा के पिता मोहन की हत्या कर दी। इसमे करिश्मा के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मंगेतर देशराज से पूछताछ करने के लिए इंदौर पहुंची थी। काफी मशक्कत के बाद युवक को बिल्डिंग से नीचे उतारा गया। जिसे टीम लेकर विदिशा रवाना हो गई है ।

ये भी पढ़ें — महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों से पीटा, हंगामा …

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/9Mx-EVR1bxo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>