राजधानी रायपुर में 31 मार्च तक लागू रहेगी धारा 144, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की खुलेंगी दुकानें

राजधानी रायपुर में 31 मार्च तक लागू रहेगी धारा 144, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की खुलेंगी दुकानें

  •  
  • Publish Date - March 22, 2020 / 01:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए 31 मार्च तक शहर में धारा 144 लागू कर दिया है। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुलने की अनुमति रहेगी, इस आशय के आदेश आज कलेक्टर ने जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: शाम 5 बजते ही ताली-थाली बजाते दिखे लोग, कोरोना संक्रमण रोकने में लगे कर्मचारियों का किया हौसला आफ…

राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए धारा 144 की मियाद बढ़ा दी गई है। 31 मार्च या अगामी आदेश तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें: आज ऐसा दिखाई दे रहा राजधानी की सड़कों का नजारा, खतरा टलने तक हमें ऐ…

आदेश के मुताबिक राशन दुकानें, दवा दुकानें, सब्जी दुकानें जैसी रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन्हे खोलने की अनुमति रहेगी, शेष दुकानें बंद रखी गई हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र से 350 करोड़ का प्रावधन, जिला प्रबंधन कर सकें…