कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों की गुप्त बैठक, पूर्व मंत्री के निवास में जुटे पूर्व विधायक

कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों की गुप्त बैठक, पूर्व मंत्री के निवास में जुटे पूर्व विधायक

  •  
  • Publish Date - June 22, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल। कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों की एक गुप्त बैठक होने की खबर सामने आयी है। पूर्व मंत्री यह एंदल सिंह कंसाना के निवास पर गोपनीय बैठक चल रही है,
जहां पर कई पूर्व विधायक जुटे हैं। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों के बीच पूर्व विधायकों के बीच चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक के दो खातों से गायब हुई बड़ी रकम, ऑनलाइन बैंकिंग को हेक कर दिया ठगी को अंजाम

जानकारी के अनुसार बैठक बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, रणवीर जाटव और कमलेश जाटव मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सीनियर नेता बिसाहूलाल सिंह ने बयान भी आया है जिसमें उन्होने कहा है कि हमारा काम बीजेपी की सरकार बनवाना था, अब मंत्रिमंडल को लेकर क्या फैसला लेना है यह बीजेपी संगठन तय करेगा। मंत्रिमंडल में शामिल होने का निर्णय बीजेपी पर छोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: राज्य में भर्ती प्रकिया पूरी न होने से युवाओं में रोष, पूर्व सीएम न…

वहीं बाबूलाल सिंह ने कहा अब हम बीजेपी परिवार के सदस्य है, संगठन को निर्णय लेना है कि वे क्या करते हैं। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार लगभग तय माना जा रहा है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  watch video : क्वारंटीन सेंटर में भूतों का डेरा, रात के अंधेरे में …

वहीं कांग्रेस से बागी विधायकों की बैठक पर कांग्रेस प्रवक्ता सयैद जफर ने ट्वीट कर तंज भी कसा है, जिसमें उन्होने कहा कि ऐसी खबर बाजार में गर्म है, वैसे इन पूर्व विधायकों की अब कोई हैसियत नहीं बची की यह कुछ कर सकें। वैसे इन्हें जनता की अदालत में पेश होना है।