भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई बड़ी शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का आज दूसरा दिन है, यहां हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहता है, इस दौरान आज यानि रविवार को सिर्फ मेडिकल, दूध जैसी बहुत जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी। यह प्रतिबंध कल यानि सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेंगे। इस दौरान शहरों में पुलिस-जिला प्रशासन की टीमें निगरानी कर रही है।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में मासूम का अपहरण के बाद हत्या, रायपुर में छुपे तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि बीते शुक्रवार रात 8 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया है, यह सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉक रहेगा. इंदौर को शाम 5 बजे से लॉक किया गया, होशंगाबाद में भी शुक्रवार रात 10 बजे से जनता कर्फ्यू लगा दिया गया, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, खंडवा और गुना समेत कई जगह शनिवार रात 10 बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा।
दो दिनों में इन चीजों को रियायत मिलेगी—
-भोपाल में दो दिनों में दूध डेयरी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और सब्जियां ठेले पर बेचने की अनुमति रहेगी, केमिस्ट, स्वास्थ्य सेवाओं को भी अनुमति रहेगी।
-शादियों में 20 लोग, मंदिरों में 4 लोग और अंत्येष्टि में 10 लोग शामिल हो सकेंगे।
-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों कच्चे माल और उत्पाद के परिवहन को अनुमति रहेगी।
-एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आने-जाने और प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए छूट रहेगी।
-कोरोना कर्फ्यू में वैक्सीनेशन में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों व वैक्सीनेशन कराने वाले आ-जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 621 नए मामले, 37 और मरीजों …
गौरतलब है कि कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में हालात लगातार सुधर रहे हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 718 नए केस सामने आए हैं, जबकि, 2 हजार 225 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद एमपी में अब कुल 11 हजार 344 एक्टिव केस बचे हैं, प्रदेश की साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर 1.7% और आज की पॉजिटिविटी दर 1.1% है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 3 जिलों अलीराजपुर, झाबुआ और कटनी में कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है, चार जिलों भिंड, मंडला, सिंगरौली और टीकमगढ़ में केवल एक-एक नए केस मिला है, प्रदेश के 3 जिलों इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर में ही कोरोना के 20 से अधिक नए केस आए हैं, इंदौर में 287, भोपाल में 183, जबलपुर में 71 केस आए हैं।