सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र, अस्पताल निर्माण के लिए फंड जारी करने की मांग

सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र, अस्पताल निर्माण के लिए फंड जारी करने की मांग

  •  
  • Publish Date - October 30, 2019 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर से मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है। सिंधिया ने ग्वालियर के जे ए एच अस्पताल के विस्तार के लिए फण्ड जारी करने की मांग की है। पत्र में सिंधिया ने कहा ​है कि फन्ड न होने की वजह से 1000 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य धीमा हो गया है। इसके साथ ही सिंधिया ने मुरार जिला अस्पताल को भी 300 के बजाय 500 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें —हाईकोर्ट ने 30 दिन में मीसाबंदियों की पेंशन शुरू करने को कहा, पेंशन रोकने पर सरकार से जवाब भी मांगा

बता दें कि इसके पहले भी कांग्रेस महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मांग की थी कि वह प्रदेश के भिंड जिले में सैनिक स्कूल एवं मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केन्द्र सरकार से सिफारिश करें। इस संबंध में सिंधिया ने कमलनाथ को दो अलग-अलग पत्र लिखे थे। इन पत्रों में सिंधिया ने कहा कि मेरे हाल ही के भिंड प्रवास के दौरान कांग्रेस विधायकों, कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं आमजन ने इन दोनों मांगों को लेकर एक सुर में आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि भिंड जिले की ये दोनों मांगे आज की नहीं, बल्कि वर्षों पुरानी हैं, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई हैं।

यह भी पढ़ें — सोना खरीदने वाले हो जाएं सावधान ! नोटबंदी जैसे निर्णय की तैयारी में है मोदी सरकार

 

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/10Xk1fmV0kw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>