भोपाल। मंत्रिमंडल गठन के बाद राजभवन से बाहर निकलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से भाजपा नेतृत्व कैबिनेट विस्तार टाल रहा था, आज मंत्रिमंडल विस्तार नहीं जनसेवकों की टीम का गठन हुआ। शपथ ग्रहण का जश्न ना मनाएं मंत्री जिम्मेदारी उठाएं। वहीं अपने समर्थक 14 विधायकों के मंत्री बनने पर सिंधिया ने कहा कि ये गणित का नहीं ये गेम है सेवा का।
ये भी पढ़ें:मंत्रिमंडल गठन के बाद सिंधिया का नया अंदाज, बोले ‘कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को मेरा एक ही जवाब “ट…
प्रजातंत्र की हत्या के कांग्रेस के आरोप पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस छटपटा रही है। कांग्रेस इमरजेंसी लागू होने का काला दिवस मनाए, कांग्रेस को कुर्सी चली जाने की मिर्ची लगी है। उन्होने कहा कि खुद संक्रमित होकर भी मैंने जनता की सेवा की। कांग्रेस नेताओं द्वारा जयचंद की संज्ञा देने पर सिंधिया बोले मुझे कांग्रेस का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। अंत में सिंधिया ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को कहना चाहता हूँ, टाईगर अभी ज़िंदा है।
ये भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, 28 मंत्रियों ने ली शपथ, सिंधिया खेमे …
बता दें कि मंत्रिमंडल गठन के बाद से ही कांग्रेस हमलावर है, और केबिनेट में बीजेपी के लोगों को नहीं शामिल करके सिंधिया समर्थकों को ज्यादा प्राथमिकता देने पर तंज कस रही है। कैबिनेट में 11 ऐसे नाम हैं जो सिंधिया समर्थक हैं।
ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट का विस्तार, इन नेताओं ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ल…
मंत्रिमंडल गठन के बाद सिंधिया का नया अंदाज, बोले ‘कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को मेरा एक ही जवाब “टाइगर अभी जिंदा है” ..देखिए@JM_Scindia | @jitupatwari | @OfficeOfKNath | @digvijaya_28 | @INCMP | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | #MPNews pic.twitter.com/29diY7ekYa
— IBC24 News (@IBC24News) July 2, 2020