‘नो व्हीकल डे’ पर मेयर के साथ स्कूली छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, पर्यावरण बचाने का संकल्प

'नो व्हीकल डे' पर मेयर के साथ स्कूली छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, पर्यावरण बचाने का संकल्प

  •  
  • Publish Date - August 3, 2019 / 03:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे साइकिल पर सड़कों पर नजर आए। मौका था नो व्हीकल डे साइकिल रैली का। शहर को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से शनिवार को सुबह साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में महापौर के साथ साथ स्कूल के शिक्षक और लगभग 500 बच्चे शामिल हुए। पर्यावरण को बचाना है साइकिल चलाना है नारे के साथ सभी बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

पढ़ें- भिलाई संयंत्र के यूनियन चुनाव में इंटक की जीत, एस के बघेल का बयान- पे रिवीजन शुरू करना पहली प्राथ..

यह रैली सिविल लाइन स्थित होली हार्ट्स स्कूल से शुरू हुई उसके बाद घड़ी चौक, काली मंदिर होते हुए वापस होली हार्ट्स स्कूल के सामने खत्म हुई। बता दें कि महापौर हर महीने की 3 तारीख को नो व्हीकल डे का आयोजन कर साइकिल रैली निकालते हैं। महापौर ने बताया कि हमारा शहर 10 प्रदूषित शहर में आता था लेकिन सभी लोगों के इस तरह के प्रयास से अब रायपुर प्रदूषित शहर की सूची से बाहर आ गया है।

पढ़ें- Facebook लाइव कर युवक कर रहा था खुदकुशी, अचानक आ धमकी पुलिस, फिर…

महबूबा को किस बात का डर सता रहा

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/REpCsrhRJ8I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>