रायपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जारी उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है, CM हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसकी जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे, आंगनबाड़ी भी नहीं खोली जाएंगी, आवश्कता हुई तो ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश ने दी किसानों को सौगात, किसान न्याय योजना की चौथी और गोधन न्याय योजना की 15वीं-16वीं किस्त का भुगतान
आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कोरोना को लेकर समीक्षा किया गया, समीक्षा के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ी, स्कूल-कॉलेज बंद होंगे, आवश्यक परीक्षाएं ऑनलाइन होगी। होली के लिए अलग से गाइडलाइन बनाई जाएगी। शादी कार्यक्रम के लिए भी अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: 7th pay commission: सीएम भूपेश ने दी सरकारी कर्मचार…