कुंए में गिरी स्कूल बस, 2 बच्चों की मौत 3 की हालत गंभीर, 22 का किया गया रेस्क्यू

कुंए में गिरी स्कूल बस, 2 बच्चों की मौत 3 की हालत गंभीर, 22 का किया गया रेस्क्यू

  •  
  • Publish Date - October 18, 2019 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

शाजापुर। जिले के रिछोदा में हुए एक हादसे में स्कूल बस कुएं में गिर गई जिससे 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा 22 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। उन्हे कुंए से निकाला गया है, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसी और जिले के कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें — राजधानी में झमाझम बारिश से मौसम गुलजार, ठंड बढ़ने की उम्मीद

बता दे कि प्रदेश में आज यह दूसरा बड़ा स्कूल हादसा है इसके पहले भी होशंगाबाद में भी एक स्कूल बस पलट गई थी, इस घटना में भी 22 बच्चों को चोटें आयी थी। जिनका इलाज जिल अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे की बड़ी वजह ड्राइवर था जिसके बाद में स्कूल प्रशासन ने हटा दिया है।

यह भी पढ़ें —स्कूल बस पलटने से 22 बच्चे घायल, जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर रिछोदा गांव के पास ए. एकेदमी स्कूल का मामला है, स्कूल परिसर के बाहर ही एक बड़ा कुंआ है जो चारों तरफ से बाउंडरी से घिरा नही है। इसे स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही माना जा रहा है। क्योंकि स्कूल परिसर के बाहर इतना विशाल कुंआ बगैर किसी सुरक्षा के बना हुआ है, जिस पर अब​ त​क किसी ने इस पर संज्ञान नही लिया। जिसके कारण आज दो घरेां के चिराग बुझ गए हैं।

यह भी पढ़ें — पुरानी कार फ्रिज एसी वॉशिंग मशीन बेचने पर सरकार देगी कबाड़ी से ज्यादा पैसे, अगले सप्ताह आएगी स्टील स्क्रैपेज पॉलिसी…देखिए

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/jtG3h0LUaus” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>