रायपुर। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनके साथ ही पूरे देश से विभिन्न राजनैतिक दलों के 23 सांसदों का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है। वर्ष 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पहल पर यह अवार्ड शुरू किया गया था। इस उपलब्धि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: बागी उम्मीदार के भाजपा ज्वाइन करने से बड़ी नाराजगी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत हुए नाराज
इस अवार्ड के लिए सांसदों का चुनाव एक जूरी कमेटी करती है। मौजूदा जूरी के अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल हैं। मुख्य अवार्ड सहित इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों में सांसदों का चयन करके उनको प्रमाणपत्र सहित सम्मानित किया जाता है। इसमें सांसद की सदन उपस्थिति, आचरण, उसकी सक्रियता और कार्यक्षमता सहित अनेक बातों पर विचार किया जाता है।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने कही ‘गोबर’ को राजकीय प्रतीक चिन्ह बनाने की बात, कां…
मौजूदा 17वीं लोकसभा के लिए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को मुख्य संसद रत्न अवार्ड के लिए नामित किया गया है। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों में महात्मा गांधी के पोते राज्यसभा सांसद गोपालकृष्ण गांधी, केरल से कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर, हरि मेहताब, असदुद्दीन ओवैसी, सुप्रिया सुले, डॉ. निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर, सुभाष रामराव भामरे, डॉ. हीना विजयाकुमार, डॉ. अनमोल रामसिंह कोल्हे व डॉ. राममोहन नायडू आदि तेईस सांसद चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें: सरोज के जीरम पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता शैलेष ने किया पलटवार…
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
18 hours ago