संजय राउत ने फडणवीस से कहा, पहले पीओके तो वापस लो फिर चलेंगे कराची

संजय राउत ने फडणवीस से कहा, पहले पीओके तो वापस लो फिर चलेंगे कराची

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) शिवसेना के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि कराची को भारत का हिस्सा बनाने की बात करने के पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेना चाहिए ।

Read More: IBC24 की खबर का असर, महिला आयोग ने लोन के पैसे जमा करने पर लगाई रोक, हजारों महिलाएं हुईं माइक्रोफाइनेंस कंपनी की ठगी का शिकार

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने यह बात कही। फडणवीस ने कहा है कि उनकी पार्टी पार्टी का मानना है कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के बयान के कुछ दिन पहले शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने मुंबई में ‘कराची स्वीट्स’ के मालिकों को इसका नाम बदलने को कहा था।

Read More: जन्मदिन पर संकल्प: 34 स्कूलों में स्वच्छता, पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराएंगे रैना

उस समय राउत ने कहा था कि ‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने की मांग शिवसेना का आधिकारिक रूख नहीं है । राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना कराची को भारत का हिस्सा बनाने का स्वागत करेगी लेकिन साथ ही जोड़ा कि पहले भारत को पीओके लेना चाहिए।

Read More: गैर धर्मों में शादी करने वाले भाजपा नेताओं पर ‘लव जिहाद’ रोधी कानून के तहत हो सबसे पहले कार्रवाई : राना

‘कराची स्वीट्स’ का नाम बदलने को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता की मांग के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘हम अखंड भारत में विश्वास करने वाले लोग हैं और हमारा मानना है कि एक दिन कराची भारत का हिस्सा होगा।’’

महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर भाजपा चाहती है कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर एक देश हो जाए तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी।

Read More: लोकवाणी के लिए 25, 26 एवं 27 नवंबर को करा सकते हैं रिकॉर्डिंग, CM भूपेश बघेल दो वर्ष के कार्यकाल पर करेंगे प्रदेशवासियों से बात

मलिक ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अगर बर्लिन की दीवार गिर सकती है तो तीनों देश क्यों नहीं एक हो सकते? अगर भाजपा तीनों देशों को मिलाकर एक देश के तौर पर देखना चाहती है तो हम उसका स्वागत करेंगे। ’’