सिवनी। रविवार की देर शाम सिवनी के कुरई थाना क्षेत्र में एक इनोवा कार से बरामद 1 करोड़ 74 लाख के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि बरामद रकम किसी सोना व्यापारी की नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में की गई लूट की घटना की रकम है, जिसे वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी अपनी इनोवा कार में रखकर महाराष्ट्र के मुम्बई ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें:केंद्र सरकार वादे को पूरा करने में विफल रही, उत्तरी बंगाल के लिए कुछ नहीं किय…
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने घटना के बारे में बताया कि कल 1 फरवरी को कुरई थाना अंतर्गत ग्राम सुकतरा के पास एक इनोवा वाहन से नोट उड़ने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस ने कुरई थाना के सामने घेराबंदी कर इनोवा कार एमएच 01 एएच 7264 को रोका और उसकी सर्चिंग कर कार की सीट के नीचे बोनट में और गेट के कांच के पास छुपा कर रखे हुए एक करोड़ 74 लाख रुपए के नगद, करीब 02 लाख रुपये के अधजले नोट बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें:9 फरवरी को किसानों के समर्थन में संसद का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस, दिल्ली में जुटेंगे देशभर के का…
हरिओम यादव, सुनील वर्मा और ग्यास बाबू नाम के यह तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे इन्होंने पुलिस को पहले बताया कि यह व्यापारियों का पैसे लेकर मुंबई जा रहे थे और मुंबई से गोल्ड खरीद कर वापस बनारस लेकर इन्हें जाना था लेकिन रास्ते में इनके कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और कुछ नोट जल गए पहले तो पुलिस इन आरोपियों की बात को ही सही मान रही थी लेकिन पुलिस ने जब इन संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की तो पूछताछ में आरोपी हरिओम यादव ने बताया कि वह मुख्यतः बनारस का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रहकर वाहन चलाने का काम करता है और उसका भाई हरीनाथ बनारस में दशरथ सोनी ज्वेलर्स की दुकान में काम करता है।
ये भी पढ़ें: आम बजट: प्रदेश के 4 लाख पेंशनर्स में से सिर्फ 10 हजार पेंशनर्स को ह…
हरिओम वा हरिनाथ द्वारा मुंबई में घर खरीदने के दौरान एवं अन्य खर्चों के कारण उनके ऊपर कर्ज हो गया था और कर्ज से निजात पाने के लिए दोनों ने मिलकर दशरथ सोनी को लूटकर अपना कर्ज वापस कर देने की एक योजना बनाई। योजना के अनुसार 29 जनवरी को वह मुंबई से निकल पड़े और 30 जनवरी को पूर्व योजना अनुसार इलाहाबाद के चाचा ढाबा जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश में पहुंचकर इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद जब हरीनाथ यादव एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कॉर्पियो कार से ज्वेलर्स का रुपया लेकर पहुंचा तो योजना के अनुसार हरिओम ने अपने साथियों के साथ हरीनाथ व उसके साथ आए व्यक्ति को चाकू से घायल कर उससे करीब 2 करोड़ रुपये लूटकर अपनी इनोवा कार mh01 एएच 7264 में रखकर तीनों आरोपी मैहर होकर जबलपुर से सिवनी होते हुए मुंबई जा रहे थे तभी कुरई पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
ये भी पढ़ें: 25 प्रतिशत तक बढ़ सकते जमीन के दाम, ‘शिव’राज में खत्म होगी कमलनाथ सर…