रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
हाथरस (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) जिले की कोतवाली चंदपा के निकट रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपति और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति और उसके पांच साल के एक पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी मुनीम (40) अपनी पत्नी शबाना, बेटे अरमान (आठ) और सैफ (पांच) के साथ बृहस्पतिवार को बाइक से सादाबाद के गांव सीस्ता जा रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक कोतवाली चंदपा पहुंची, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मुनीम और सैफ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शबाना और अरमान घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि

Facebook



