छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के सुरलाखापा गांव में देर भीषण हुए सड़क हादसे में हर्रई थाना प्रभारी की मौत हो गई। दरअसल छिंदवाड़ा जिले के हर्रई थाने में एसआई चंद्रशेखर भगत थाना प्रभारी थे। जिनकी सोमवार रात भी गश्त ड्यूटी थी। वे सरकारी वाहन से थाने जा रहे थे, तभी सुरलाखापा गांव के पास बेलगाम कंटेनर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली ने गांधीवाद की परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान
इस हादसे में थाना प्रभारी चंद्रशेखर भगत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एसपी अतुल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी का शव हर्रई अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पढ़ें- कांवर यात्रा पर गए 4 कांवरियों की ट्रेन से कटकर मौत, सभी एक ही परिवार के सदस्य
आपको बतादें मध्यप्रदेश में इससे पहले भी दो पुलिस वालों की ठीक इसी तरह मौत हुई थी। पहली मौत तो चेकिंग के दौरान एक कार सवार ने पुलिस वाले को रौंद दिया था। करीब 10 दस दिनों तक अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस कर्मी ने दम तोड़ दिया था। सीएम शिवराज ने पुलिसकर्मी को शहीद का दर्ज प्रदान किया था। साथ एक करोड़ रूपए की सहायता राशि भी प्रदान की गई थी।
वेब डेस्क, IBC24