छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई थाना इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंद डाला। सभी 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। हर्रई थाना इलाके के अमरवाड़ा के समीप सड़क किनारे ढाबा में कुछ लोग खाना खा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। इसमें से 3 लोग ढाबे में बैठकर और 3 लोग सड़क किनारे खाना खा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक बहुत ही तेज रफ्तार में था, इसके चलते सभी 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और जाम खुलवाने में लग गई।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशान जारी
बताया जा रहा है कि जिस ट्रक से ये दुर्घटना हुई, उसका नंबर HR93 -9899 है, ये ट्रक हरियाणा का है। आसपास के लोगों के मुताबिक ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर राजस्थान के निवासी थे। दुर्घटना में मारे गए 3 मृतकों की पहचान हो गई है, बाकी की शिनाख़्त की कोशिश की जा रही है। मृतकों में ढाबा संचालक और उसके परिवार के दो और सदस्य शामिल हैं।
वेब डेस्क, IBC24