धमतरी । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धमतरी जिले में भी पर्यटन स्थलों पर आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा, धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ : होली में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने धारा 144 लागू किए जाने का दिया आदेश
इसके अलावा शादी और अंत्येष्टि में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पूरा करना होगा, वरना उन्हे भारी जुर्माना देना पड़ेगा, कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम एक हो जाएं तो बना सकते हैं 4 नए पाकिस्तान, …
बता दें कि अब तक प्रदेश के करीब 8 जिलों में इसी प्रकार के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, इसके अलावा कोरोना मरीज मिलने वाली जगहों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया जा रहा है, प्रदेश के 7 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है जिसमें 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड रखना …