इस्तीफा देकर घर ले गए अपनी ऑफिस चेयर, राजस्व मंत्री ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के लिए कही ये बात

इस्तीफा देकर घर ले गए अपनी ऑफिस चेयर, राजस्व मंत्री ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के लिए कही ये बात

  •  
  • Publish Date - August 29, 2019 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

दुर्ग । जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने अपना तबादला होने पर इस्तीफा सौप दिया है। इधर इस्तीफे की खबर प्रकाशित होने पर समीक्षा बैठक में पहुचे राजस्व मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनिल श्रीवास्तव को आड़े हाथों लिया है। मंत्री ने कहा कि अधिकारी की पोस्टिंग उनके आधार पर ही होगी क्या। अगर जगदलपुर ट्रांसफर हुआ तो उसमे जुर्म क्या है, वहां कोई काम नही करता क्या।

ये भी पढ़ें- 34 साल बाद ये फैसला, कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव की तारीखों का जल्द…

दरसअल 23 अगस्त को परिवहन विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी किए गए। लिस्ट में जिसमे दुर्ग परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल श्रीवास्तव का ट्रांसफर नारायणपुर किया गया। अपने ट्रांसफर के बाद अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य गत परेशानियों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा उच्च अधिकारियों को भेज दिया है, वहीं इस्तीफा दिए जाने के बाद श्रीवास्तव अपनी ऑफिस के चेयर को भी अपने साथ ले गए हैं।

ये भी पढ़ें- किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इधर अचानक अधिकारी के द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बता दे दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने समीक्षा बैठक के दौरान अनिल श्रीवास्तव को ड्यूटी समय में अपने बेटे के फ़िल्म दिखाए जाने समस्त अधिकारी कर्मचारियों को थियेटर ले जाये जाने के मामले में जमकर फटकार लगाई थी । इसके बाद से अनिल श्रीवास्तव का ट्रांसफर तय माना जा रहा था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Mp1R6iqh6iU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>