नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया शुरू, खबर में देखिए मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया शुरू, खबर में देखिए मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के वार्डों का आरक्षण

  •  
  • Publish Date - September 26, 2019 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बैकुंठपुर। नगरीय निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज होने के बाद आज नगरीय निकायों के वार्डो की आरक्षण प्रकिया शुरू हो गई है। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चल रही इस प्रक्रिया में आज जिले के 5 नगरीय निकाय के वार्डो का आरक्षण हो रहा है। यहां आज जिले की एक न​गरनिगम क्षेत्र चिरमिरी, एक नगरपालिका मनेंद्रगढ़ और तीन नगर पंचायतों नई लेदरी, झगराखाण्ड और खोंगापानी सहित कुल पांच नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण होगा।

ये भी पढ़ें —दीवाली से पहले सरप्राइज गिफ्ट, चुनाव पूर्व किए एक और वायदे को पूरा करेगी राज्य सरकार

आरक्षण प्रक्रिया में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल सहित नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद सहित काफी संख्या में आम जन भी मौजूद हैं। ताजा जानकारी मिलने तक चिरमिरी नगर निगम के वार्डों का आरक्षण हो गया है…नगरपालिका मनेंद्रगढ़ का आरक्षण इस प्रकार है..

नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़–
वार्ड01-अनारक्षित
वार्ड02-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड03-अनुसूचित जाति मुक्त
वार्ड04-अनारक्षित महिला
वार्ड05 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड06-अनारक्षित
वार्ड07-अनारक्षित
वार्ड08-अनारक्षित
वार्ड09-अनारक्षित महिला
वार्ड10-अनारक्षित महिला
वार्ड11-अनारक्षित
वार्ड12-अनारक्षित
वार्ड13अनारक्षित
वार्ड14 अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड15-अनुसूचित जाति मुक्त
वार्ड16-अनारक्षित महिला
वार्ड17अनारक्षित
वार्ड18अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड19अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड20अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड21-अनुसूचित जनजाति महिला
वार्ड22अन्य पिछड़ा वर्ग