जालना: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यहां शनिवार को कहा कि यदि मराठा समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में से आरक्षण दिया जाता है तो वह इसका विरोध करेंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “हमने सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) में मराठा समुदाय को आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया था और राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में इस मामले में अपना पक्ष रख रही है।”
उन्होंने कहा कि, हालांकि अगर मराठा आरक्षण ओबीसी कोटा से दिया जाता है तो वह इसका विरोध करेंगे और मंत्रिमंडल से इस्तीफा से भी दे सकते हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय द्वारा मराठाओं के लिए पृथक आरक्षण देने के फैसले पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।