रेरा ने 25 मार्च या उसके बाद के प्रोजेक्ट्स के पंजीयन की अवधि को 6 माह बढ़ाया

रेरा ने 25 मार्च या उसके बाद के प्रोजेक्ट्स के पंजीयन की अवधि को 6 माह बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा प्रदेश के ऐसे समस्त रियल एस्टेट प्रोजेक्टस जिनकी पूर्णता 25 मार्च 2020 या उसके बाद है, की पंजीयन अवधि में 6 माह का विस्तार किया गया है। रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांड के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा ऐसे सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्टस के लिए पृथक से नवीन पंजीयन जारी किए जाएंगे।  

पढ़ें- डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, डोंगरगढ़ का रहने वाला है शख्स  

     इसी तरह प्राधिकरण द्वारा जनवरी से मार्च 2020 तक की त्रैमासिक अद्यतन की अवधि को पहले एक माह बढ़ाकर 31 मई 2020 नियत की गई थी।

पढ़ें- बिना मास्क घूमने वाले 76 लोगों पर हुई कार्रवाई, प्रशासन ने वसूले 34…

अब त्रैमासिक अवधि में भी छह माह की वृद्धि करते हुए जनवरी से मार्च 2020 और अप्रैल से जून 2020 त्रैमासिक अद्यतन की तिथि को आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 नियत की गई है।

पढ़ें- पूर्व सीएम अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, वेंटीलेटर के माध्यम से…

    प्राधिकरण की रजिस्टार डॉ. अनुप्रिया मिश्रा ने बताया कि सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्टस की पंजीयनों कीे अवधि में विस्तार का निर्णय छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा भू-संपदा (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016 की धारा 37 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है।