प्रशासन की लापरवाही किसानों पर भारी, बारिश के चलते खराब हो रही मंडी में रखी सब्जियां

प्रशासन की लापरवाही किसानों पर भारी, बारिश के चलते खराब हो रही मंडी में रखी सब्जियां

  •  
  • Publish Date - July 3, 2019 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार एक ओर किसानों को सुविधा देने के लिए कई प्रयास किए हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदेश की सबसे बड़ी इंदौर की चोइथराम मंडी में प्याज, आलू और लहसून की बंपर आवक हो रही है, लेकिन बारिश में सैकड़ों बोरियां रोजना सड़ रही है। अभी भावन्तर योजना का सामान भी मंडियों में रखा हुआ है। बम्पर आवक के कारण आलू-प्याज,लहसुन को बारिश में बिना शेड के रखना किसी चुनौती से कम नहीं है।

ये भी पढ़ें: विश्व कप का 41वां मुकाबला आज, मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगी बड़ी टक्कर, सेमीफाइनल 

किसान मंडी की व्यवस्था से बेहद परेशान है और प्रशासन के प्रति उनका गुस्सा फूट रहा है। बारिश में सब्जी मंडी में व्यापक इंतजाम न होने से किसानों को हर दिन नुकसान हो रहा है। लेकिन न ही मंडी प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ते नजर आ रही है। किसानों की परेशानी इस लिए भी बड़ रही है कि अगर बारिश हो जाती है तो ऐसे स्थिति में कैसे प्याज को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना, इन संभागों में बारिश को लेकर 

बता दे कि शेड के नाम पर बस कुछ ही जगह पर व्यवस्था की गई है। हर दिन मंडी में सुबह 10 बजे से आए हुए माल की नीलामी शुरू होती है,जो नीलामी में माल को खरीदता है..वह खरीदने के बाद माल की लोडिंग करने में लग जाता है, जो माल खरीदा जाता है उसे मंडी के प्रांगण में ही खुले आसमान के नीचे ढेर लगाकर रख दिया जा रहा है।