प्रदेश में आज मिले रिकार्ड 1147 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

प्रदेश में आज मिले रिकार्ड 1147 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार

  •  
  • Publish Date - August 21, 2020 / 02:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज प्रदेश भर में 1147 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50,640 हो गई। वहीं, अ​ब तक 38,527 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 14 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है।

Read More News: इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे में बेकाबू ट्रक पलटा, चालक समेत दो की मौत, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 1147 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 987 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।

Read More News: मासूम बच्चे को जंजीरों में कैद रखने के आरोप, पिता ने बच्चे के नाना-…

आज प्रदेश में आज 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 1185 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 10928 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 10786 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 7374 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब 3059 एक्टिव केस की संख्या है।

Read More News: बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्…