पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिला अस्पताल में जहां मरीजों का इलाज तो दूर हफ्तों से अस्पताल खुला ही नहीं है। अगर खुला भी तो डॉक्टर नहीं आए। अब ऐसे में OPD का समय भले ही सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक कर दिया गया हो, लेकिन उसका क्या फायदा?
ये भी पढ़ें: मंत्री हर्ष यादव बोले- भले ही दो रोटी कम खाओ, एक पैग कम लगाओ, लेकिन बच्चों को जरूर
डॉक्टर की मनमर्जी से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज दिन-दिनभर इंतजार करते हैं, लेकिन जब डॉक्टर नहीं आते तो शाम को मजबूरन इलाज के बिना ही घर लौट जाते हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टर अदिति की पोस्टिंग है, जोकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्या रानी की बेटी हैं। इसलिए अस्पताल में आना, न आना उनके मनमुताबिक है।
ये भी पढ़ें: प्रजा का हाल जानने शहर में निकले राजा महाकाल, अपने राजा की एक झलक पाने
हालांकि जिला अस्पताल के CMHO एलके तिवारी का कहना है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लाख दावे करे, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां करता है।