रायपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 6 नए कंटेनमेंट जोन और बनाए गए

रायपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 6 नए कंटेनमेंट जोन और बनाए गए

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 03:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में 6 और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए  कंटेनमेंट जोन बढ़ाए जा रहे हैं। नए कंटेनमेंट जोन के साथ अब राजधानी में 53 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। 

पढ़ें- रायपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन, प्रमुख चौराहों में की गई बैरिकेडिंग, बेवजह घर से निकलने वालों पर होगी कार्रवाई

आपको बता देंछत्तीसगढ़ में शनिवार को 14098 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4777 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 123 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4668 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

पढ़ें- शोपियां एनकाउंटर में घिरा 14 साल का नाबालिग आतंकी,…

 

आज 14098 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 776 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 42 हजार 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 85860 हो गई है।