रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माने तो छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्टिंग किट का बड़ा लॉट एक सप्ताह के अंदर पहुंच जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने रैपिड टेस्टिंग किट के टेंडर में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पढ़ें- चिंतलनार मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, बंदूक, ग्रेनेड के स…
रैपिड टेस्टिंग किट से सामान्य लोगों की रेंडम जांच की जा सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत बताई है।
पढ़ें- दुर्ग में लॉकडाउन के दौरान युवती से दुष्कर्म, जांच के नाम पर रास्ता…
सिंहदेव के मुताबिक लॉकडाउन तो खत्म जाएगा लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा। इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी लोग सतर्कता बरतें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
पढ़ें- लॉकडाउन पर राजधानी में सख्ती जारी, पुलिस ने 70 मामलों में की कार्रव…
सिंहदेव के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था उसे स्वीकार कर लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।