बलात्कार पीड़ित नाबालिग बनी मां, 5 सालों से कर रहा था दुष्कर्म अब हुआ गिरफ्तार, DNA टेस्ट के बाद मिलेगा न्याय?

बलात्कार पीड़ित नाबालिग बनी मां, 5 सालों से कर रहा था दुष्कर्म अब हुआ गिरफ्तार, DNA टेस्ट के बाद मिलेगा न्याय?

बलात्कार पीड़ित नाबालिग बनी मां, 5 सालों से कर रहा था दुष्कर्म अब हुआ गिरफ्तार, DNA  टेस्ट के बाद मिलेगा न्याय?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: July 12, 2020 1:55 pm IST

बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में बलात्कार पीड़िता एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और वो अपने छोटे बच्चे को न्याय दिलाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रही हैं।पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया आरोपी अजित कुमार मरावी पिछले 5 सालों से शादी का झांसा देकर उसकी आबरु लूट रहा था।

ये भी पढ़ें: जांजगीर जिले में फिर मिले 17 नए कोरोना मरीज, मृतक मरीज के संपर्क में आए थे सभी

पुलिस के मुताबिक पीड़िता जब 14 साल की थी और गांव में शादी देखने गई थी तब आरोपी ने पहली बार उसके साथ जबरन संबंध बनाया था और उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा था, आरोपी के कई बार संबंध बनाने से पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने ये बात आरोपी को भी बताई इस दौरान आरोपी ने कहा की वो उसे अपनाएगा, पीड़िता के गर्भवती होने की सूचना उसके घरवालों को लगी तो गांव में बैठक भी हुई इस दौरान समाज ने दोनों के मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया ।

 ⁠

ये भी पढ़ें: जशपुर की नाशपाती की मिठास पहुंची राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक, किसान…

उसके बाद भी आरोपी मान नहीं रहा था और गर्भ के दौरान भी पीड़िता के साथ संबंध बना रहा था।पिछले साल पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद आरोपी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। इस तरह नाबालिग शादी हुए बिना ही एक बच्चे की मां बन गई। पीड़िता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरेापी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि डाक्टरों की टीम द्वारा जन्म लिए बच्चे और उसकी मां के साथ ही आरोपी का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया है और उसकी जांच कराने के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने की ‘मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान’ की सराहना, मंत्री ट…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com