दूल्हे की बहन से रेप फिर हत्या, दूल्हे का दोस्त गिरफ्तार
दूल्हे की बहन से रेप फिर हत्या, दूल्हे का दोस्त गिरफ्तार
कवर्धा के बघर्रा गांव में एक शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। गांव में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को क्या पता था, कि उसे अपनी बहन की लाश लेकर वापस जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- लंदन में कठुआ गैंगरेप पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- रेप की घटना पर सियासत शर्मनाक
बघर्रा गांव में लड़की पक्ष शादी की तैयारियों में जुटा था। बारात गांव पहुंची तो स्वागत भी धूमधाम से हुआ। लेकिन बारात निकलने से पहले ही दूल्हे की बहन पर किसी की निगाहें टिकी थी, उसकी नापाक सोच हरपल उसे बस पाने की कोशिश में लगा हुआ था। ये दूसरा कोई और नहीं बल्कि दूल्हे का ही दोस्त था।
ये भी पढ़ें- SBI ने अक्षय तृतीया पर ट्वीट कर बताया ऑफर, लोगों ने जमकर निकाली भड़ास
तय समय के मुताबिक बारात गांव पहुंची, घराती पक्ष बारातियों के स्वागत सत्कार में लगे हुए थे। लेकिन दूल्हे की बहन वहां से नदारद थी। लड़की को ढूंढा गया, जब कुछ पता नहीं चला तो थोड़ी देर बाद नहर में नाबालिग लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली।
ये भी पढ़ें- पीएम ने लंदन में खोले सर्जिकल स्ट्राइक के राज- पाक को फोन कर कहा था लाशें उठा लो…
जिसकी पहचान दूल्हे की बहन के रूप में हुई। पुलिस को आशंका है कि नाबालिग से पहले रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। शक के आधार पर दूल्हे के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



