26 फरवरी को इंदौर से रवाना होगी रामायण एक्सप्रेस, श्रद्धालु भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों का करेगें दर्शन, इतना होगा किराया...देखिए | Ramayana Express will leave from Indore on 26 February

26 फरवरी को इंदौर से रवाना होगी रामायण एक्सप्रेस, श्रद्धालु भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों का करेगें दर्शन, इतना होगा किराया…देखिए

26 फरवरी को इंदौर से रवाना होगी रामायण एक्सप्रेस, श्रद्धालु भगवान राम के जीवन से जुड़े स्थलों का करेगें दर्शन, इतना होगा किराया...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: December 23, 2020 1:40 pm IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में श्रृद्धालुओं के लिए रामायण यात्रा विशेष टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है..यह ट्रेन 26 फरवरी 2021 से 3 मार्च 2021 तक चलाई जाएगी…प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी….इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु भगवान राम के जीवन से जुड़े अधिकांश स्थलों के दर्शन कर पाएंगे…इस सफर में सबसे आकर्षण का केंद्र इस बार अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि रहेगा..15 दिनी यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोग यात्रा का लाभ ले सके, इसके लिए इंदौर से ारुआत के बाद रास्ते के बारह स्टेशनों से यात्रियों को लेते हुए ट्रेन आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ेंः अन्नाद्रमुक ने द्रमुक प्रमुख स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

यात्रा के प्रमुख स्थलों में हनुमानगढ़ी, नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर, वाराणसी का तुलसी मानस मंदिर और संकटमोचन मंदिर, यूपी के सीतामढ़ी का सीता समाहित स्थल, प्रयाग का त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, श्रिंगवेरपुर में शृंगी ऋषि आश्रम, चित्रकूट में रामघाट, नासिक में पंचवटी, हम्पी में अंजनाद्री हिल्स, हनुमान जनम स्थल और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर शामिल है।

ये भी पढ़ेंःकोविड-19 महामारी के दौरान भी नहीं थमा न्याय का पहिया

इस बार का किराया रेलवे ने स्लीपर का 14175 तो एसी का 17325 तय किया है..गौरतलब है कि इस बार रेलवे को इस तीर्थ यात्रा से अधिक फायदा मिलने पर संशय है,क्योंकि भक्त कोरोना के चलते उत्साहित कम नज़र आ रहे है.।

 

 

 
Flowers