रमन ने सीएम बघेल के पुराने ट्वीट पर साधा निशाना, जब से सरकार में आए हैं, तब से…

रमन ने सीएम बघेल के पुराने ट्वीट पर साधा निशाना, जब से सरकार में आए हैं, तब से...

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। 2018 के ट्वीट को आधार बनाते हुए लिखा है ‘कि चुनाव से पहले भूपेश जी के पास ये सब था?

पढ़ें- लद्दाख के करगिल में भूकंप के झटकों से हिली धरती, 4.7 की तीव्रता

-झीरम के सबूत थे
-रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था
-शराबबन्दी के लिए योजना थी
-रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे
– 2500 रू समर्थन मूल्य देने के पैसे थे
जब से सरकार में आए हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है

पढ़ें- सीएम बघेल ने केंद्र की कोल ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राज्य को 9 लाख करोड़ रुपए का होगा…