रायपुर। आखिरकार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सीएम हाउस को बाय-बाय कर ही दिया। कल देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री निवास खाली कर दिया और VIP रोड स्थित मौलश्री विहार अपने घर में शिफ्ट हो गए। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पूर्व डीजीपी संत कुमार पासवान का बंगला अलॉट किया गया है।
पढ़ें-फेसबुक फ्रेंड से ठगी का शिकार हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म एक्ट्रेस, ठगों ने 8 लाख रुपए ऐंठे
लेकिन बंगला पूरी तरह तैयार नहीं होने तक रमन सिंह मौलश्री विहार वाले घर में ही रहेंगे। माना जा रहा है कि आवंटित बंगला के रंग रोगन के बाद वो इसमें शिफ्ट हो जायेंगे। एनएसजी सुरक्षा के कारणों को लेकर रमन सिंह को ई-1 बंगला अलॉट किया गया है। रमन सिंह 15 सालों तक सीएम हाउस में रहे, जाहिर तौर पर सीएम हाउस से उनका नाता गहरा हो गया। सत्ता के शीर्ष तक पहुंचने से लेकर रमन सिंह की कामयाबी और शोहरत का ये बंगला गवाह रहा।