रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
पढ़ें- पुलिस ने अगवा यूनुस खान को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, 30 लाख मांगी थी फिरौती, 3 गिरफ्तार
रमन ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है अब कांग्रेस वहां घोषणा पत्र में समीक्षा की बात कहकर क्या छत्तीसगढ़ की तरह शराब की खुलेआम बिक्री कराना चाहती है?
पढ़ें- हिमालय में सिलसिलेवार बड़े भूकंप आने की आशंका, चंडी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, अब कांग्रेस वहां घोषणा पत्र में समीक्षा की बात कहकर क्या छत्तीसगढ़ की तरह शराब की खुलेआम बिक्री कराना चाहती है?
प्रदेशवासियों को अब @bhupeshbaghel पर तो भरोसा रहा नहीं इसलिए जनता अब @RahulGandhi आपसे पूछ रही है छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब होगी? pic.twitter.com/EEAyWGlO97
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 22, 2020
पढ़ें- ट्रांसजेंडर समुदाय के 18 सदस्यों ने पास की 12वीं बो.
पूर्व सीएम रमन सवाल करते हुए आगे लिखा है कि ‘प्रदेशवासियों को अब भूपेश बघेल सरकार पर भरोसा नहीं रहा इसलिए जनता अब राहुल गांधी से पूछ रही है कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी कब होगी’।