नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले रमन सिंह, कहा- जवानों ने डटकर मुकाबला किया
नक्सली हमले में घायल जवानों से मिले रमन सिंह, कहा- जवानों ने डटकर मुकाबला किया
रायपुर। दस दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सीएम रमन सिंह रायपुर लौट आए हैं. राजधानी लौटते ही रमन सिंह ने नारायणपुर नक्सली हमले में घायल जवानों से मुलाकात की. जवानों की शहादत पर सीएम रमन सिंह ने बयान दिया-
‘पहली बार अबूझमाड़ के उस इलाके में पहुंचे जहां पहले कभी कोई नहीं पहुंचा’
‘जवान बहादुरी से 3 घंटे तक लड़े’
‘नक्सलियों को भी काफी नुकसान हुआ है’
‘मैं जवानों की वीरता को सलाम करता हूं’
Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh met security personnel injured in an encounter with Naxals in Narayanpur district of Chhattisgarh, 4 security personnel lost their lives & 9 were injured in the encounter. pic.twitter.com/f4iQTJBIwq
— ANI (@ANI) January 24, 2018
ये भी पढ़ें- बच्चों के स्कूल बैग में देखिए आजकल क्या क्या निकल रहा है

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए टीएस सिंहदेव ने रमन सिंह को लिखा पत्र, दिया ये तर्क
मुख्यमंत्री आज दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रवाना होंगे और बस्तर जिले के नेतानार गांव सहित जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे। वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। सीएम 26 जनवरी को दोपहर करीब ढाई बजे रायपुर लौट आएंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



