पाटन,छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह ने सांसद विजय बघेल के अनशन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में शराब की नदिया बह रही है। लॉकडाउन में भी पाटन की शराब दुकान बंद नहीं की गई है।
पढ़ें- ‘बीजापुर मुठभेड़ में जबरन माओवादी बताकर मारा गया’, परिजनों और ग्राम…
शराब दुकान बंद करने का विरोध किया गया तो भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। वहीं शराब का विरोध करने वाले सांसद को आरोपी बनाने की कोशिश की जा रही है।
पढ़ें- हाथी के बच्चे की मौत, वन अधिकारियों ने बाघ के हमले की जताई आशंका
पूर्व सीएम ने आरोप लगाए कि दुकानों में 30% शराब अवैध रूप से बेची जा रही है। रमन की माने तो उसका पैसा दिल्ली भेजा रहा है। अपने संबोधन में रमन ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ दिल्ली कांग्रेस का ATM बन गया है। हालांकि पांचवें दिन पूर्व सीएम रमन के कहने पर सांसद विजय बघेल ने अपना अनशन खत्म कर दिया है। आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है।