रमन ने आधी रात मानीं आदिवासियों की मांग,पदयात्रा कर पहुंच रहे थे राजधानी
रमन ने आधी रात मानीं आदिवासियों की मांग,पदयात्रा कर पहुंच रहे थे राजधानी
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलने रायपुर आ रहे 45 आदिवासियों की बातें प्रशासन ने आधी रात को मान ली और वे मांग पूरी होने पर अपने गांव वापस लौट गए। ये घटना राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के पास मानिकचौरी की है। जहां रात को अफसरों की टीम पहुंची और आदिवासियों की सारी मांगें मान ली गई।
ये भी पढ़ें- शराब के लिए संग्राम, लाइन में लगे लोगों के बीच विवाद में हत्या

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में एटीएम खाली, नोटबंदी जैसे हालात
दरअसल, सरकार की कुछ घोषणाओं पर अमल नहीं होने से गरियाबंद जिले के मैनपुर से लगे बोइरगांव के 45 आदिवासियों का दल राजधानी पदयात्रा करते हुए रायपुर आ रहा था। चार दिनों के सफर के बाद ये दल अभनपुर के पास मानिकचौरी पहुंचा था।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों को अब हर महीने 5 तारीख को मिलेगा वेतन, 11 सौ 24 करोड़ का बजट
इसी बीच अफसरों को इसकी भनक लग गई और वे रात में ही उन्हें मनाने पहुंच गए। करीब ढाई घंटे तक बातचीत के बाद आदिवासियों ने पदयात्रा स्थगित कर दी और वापस लौट गए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



