सांसद निधि से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक करोड़ रूपए

सांसद निधि से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए एक करोड़ रूपए

  •  
  • Publish Date - March 29, 2020 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर। राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए प्रदान किए है।

पढ़ें- पुलिस ने मजदूरों से भरा ट्रक पकड़ा, ओडिसा से राजस्थान जा रहे थे 52 मजदूर

सांसद छाया वर्मा ने कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर तरीके से लगा हुआ है।

पढ़ें- मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट 20 साल की चंद्रिका के इलाज का दिलाया भ…

उन्होंने इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और कारगर उपायों के लिए अपने सांसद क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए प्रदान किया है।