रेलवे वालीबॉल टीम के कोच की संदिग्ध मौत, टीम लेकर भुवनेश्वर गए थे राजेश तिवारी | Rajesh Tiwari went to Bhubaneshwar with the team, died in suspicious condition of the coach of railway volleyball team

रेलवे वालीबॉल टीम के कोच की संदिग्ध मौत, टीम लेकर भुवनेश्वर गए थे राजेश तिवारी

रेलवे वालीबॉल टीम के कोच की संदिग्ध मौत, टीम लेकर भुवनेश्वर गए थे राजेश तिवारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: March 8, 2021 3:44 pm IST

भोपाल। रेलवे टीम के वालीबॉल कोच की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की बड़ी खबर सामने आयी है, रेलवे के वालीबॉल कोच राजेश तिवारी की भुवनेश्वर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। वे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से रेलवे की टीम लेकर भुवनेश्वर गये थे।

ये भी पढ़ें: मप्र विधानसभा में महिला दिवस के मौके पर महिला विधायक ने किया प्रश्नकाल का संचालन

फिलहाल मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन रेलवे ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है, राजेश तिवारी भोपाल रेलवे के बिजली विभाग में पदस्थ थे। पुलिस उनके मौत के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश की 38 लाख बेटियों के लिए मेडिकल, इंजीनिरिंग से लेकर विदेश तक…