राजधानी के मांढर इलाके में पिछले दिनो SBI बैंक में हुई नकबजनी के मास्टर माइंड अनिल पंवार को ट्रांजिट रिमांड पर आज रायपुर लाया गया। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेशकर 9 दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपियों ने पुछताछ में कई चैकाने वाले खुलासे किये है। आरोपियों ने बैक के लॉकर को काटकर करीब 3 किलो 2600 ग्राम सोने के और 7 किलो चांदी के जेवर चोरी करके फरार होने की बात कही है और दोनो शातिर चोरों ने चोरी के डेढ़-डेढ़ किलो जेवर आपस मे बाँटना कुबूल किया है।
छत्तीसगढ़ : इस आदेश को देख भड़क गए शिक्षाकर्मी, नहीं करेंगे पालन
गिरफ्तार आरोपियों ने पुछताछ में बताया कि नकबजनी के दौरान कई हाईटेक साधनों का उनयोग करते हुए नेट के माध्यम से सुने बैंको का चयन किया था। साथ ही आरोपियों ने नकबजनी के दौरान मोबाइल की जगह वाकी-टॉकी का यूज किया था जिसे फरार होने के समय रास्ते में फेकना बता रहे है। इतना ही नही आरोपियों ने बिल्कुल नये तरीके से चोरी के समय कॉल बेल का यूज करते थे आरोपियों ने बताया कि एक कॉलबेल अंदर लॉकर काटने वाले के पास थी और एक जो आरोपी बैंक के बाहर खडे आरोपी के समेत गाडी में बैठे ड्रायवर के पास रहती थी जिसे पुलिस या कोई भी खतरा भापने के बाद अंदर के साथी को कटर बंद करने का इशारा देते थे।
छत्तीसगढ़ में अरबों की कॉकटेल पार्टी, 8 महीने में डकार गए 24 अरब की शराब
जब वो खतरा टल जाता था तो उसे फिर घंटी बजाकर कटर को चालू करने के लिए इशारा करते थे..गिरफ्तार अनिल पंवार और राजेश कीर की दोस्ती नागपुर जेल में हुई थी। घटना का मास्टर माइंड अनिल पंवार पहले भी 6 बार बैक चोरी में जेल जा चुका है, साथ ही गैंग का दुसरा साथी राजेश कीर 7 बार बाइक चोरियों में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस की एक टीम इन शातिर आरोपियों से कडी पुछताछ में जुटी है आरोपियांे ने पुछताछ में बताया है कि चोरी के जेवरो को यूपी के कई अलग-अलग स्थानो के सुनारो के यहां बेचा है। जिसे बरामद करने पुलिस की एक टीम जल्द ही यूपी रवाना होगी।
वेब डेस्क, IBC24