रायपुर। आईपीएल के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस सटोरियों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। इसका फायदा पुलिस को मिल रह है। गुरुवार को ही आजाद चौक थाना इलाके एक बड़ा सटोरिया गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सटोरिये ने पुलिस को कई बड़े अहम खाईवालों के बारे में जानकारी दी। इसके आधार पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने समता कॉलोनी में छापा मार कर 4 बड़े खाईवालों को धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सटोरिये ने पुलिस को रामसागरपारा और समता कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में रहने वाले खाईवालों के नाम बताए। इसके आधार पर 4 खाईवालों को मुंबई इंडियन और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच पर सट्टा लगवाते धरा गया। इनमें अशोका रतन निवासी अश्वनी शर्मा, रामसागरपारा निवासी राहुल खंडेलवाल, जय खंडेवलाल और समता कॉलोनी निवासी मोहित सुमन शामिल है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के इस शहर में रहा अप्रैल में दुनिया का सबसे गर्म दिन, पारा 50 पार
आजाद चौक टीआई स्नेहिल साहू के मुताबिक गुरुवार की रात सटोरिए दिलीप नागदेव को पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान रामसागरपारा के बड़े खाईवालों का नाम सामने आए। पुलिस ने इन खाईवालों का मोबाइल नंबर लेकर ट्रेस किया। देर रात इन खाईवालों का लोकेशन समत कॉलोनी के मकान नंबर-359/बी दिखाया। वहां छापा मारकर चार लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से 3 लाख 80 हजार रुपए, तीन लैपटॉप, आठ मोबाइल फोन और सट्टा-पट्टी बरामद की गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24