कोरोना की राजधानी बन गया रायपुर, नेता प्रतिपक्ष का बयान- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां मुख्य वजह

कोरोना की राजधानी बन गया रायपुर, नेता प्रतिपक्ष का बयान- सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां मुख्य वजह

  •  
  • Publish Date - July 12, 2020 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चिंता जताई है। राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के पीछे की मुख्य वजह सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियों को मानते हैं।

पढ़ें- बड़ा फैसला, राजधानी में आज टोटल लॉकडाउन, दुकानें, संस्थानों के साथ …

कौशिक के मुताबिक लोग बेपरवाह हो गए हैं कोई मास्क नहीं लगा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को तार-तार किया जा रहा है। धरमलाल कौशिक कहते हैं कि आज रायपुर कोरोना का राजधानी बन गया है। 

पढ़ें- 3 पुलिसकर्मी, 7 निगमकर्मी और एक मीडिया संस्थान के 16 कर्मचारी कोरोन…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर 65 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 42 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

पढ़ें- निगम मंडल, बोर्ड में विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा म…

 

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 36, बस्तर से 9, बिलासपुर से 6, कोरिया से 4, सरगुजा से 3, कोरबा से 2, नारायणपुर से 2, कांकेर से 1, धमतरी से 1 और दुर्ग से 1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।